Heartiest Congratulations on your selection in “APL APOLLO”

Heartiest Congratulations on your selection in “APL APOLLO”

#imsec143 #engineering #college #aktu #student #btech #computer #campus #admissionopen #placements #AICTE #students #studentlife #aplapollo

Heartiest Congratulations on your selection in “APL APOLLO”


Institution Innovation Council (IIC) of IMSEC is developing an Online Repository of Innovative Ideas

Institution Innovation Council (IIC) of IMSEC is developing an Online Repository of Innovative Ideas and inviting students to submit their innovative project ideas with an aim to enhance innovation among students.

 

 

Cultivation of mind should be the ultimate aim of human existence- 14th April -Dr. B.R. Ambedkar Jyanti

The cultural Committee has organised creative events in IMSEC premises.

The Event on 13th February 2021 from 10:00 am onwards at B-Block.
The events were rangoli, poster and paper dress making competition. B.Tech students of 1st and 2nd year actively participated in all these events. Himanshi Singh and team were the winner of rangoli making competition. Vanshika and Neha won the paper dress making competition whereas Sakshi stood first in poster making. All the participants received certificate of participation and winners received certificate of merit and exiting prizes for their excellent performance in the competition.#imsec143 #engineering #college #aktu #university #student #btech #mtech #phd #biotechnology #computer #mechalnical #electronics #electrical #civil #it #cse #campus #admission #results #placements #aicte #students #education #highereducation #innovation

Congratulates B.Tech #student for getting placed in #infosys

IMS Engineering College #Congratulates B.Tech #student for getting placed in #infosys

Congratulates B.Tech #student for getting placed in #infosys

IMS Engineering College #Congratulates B.Tech #student for getting placed in #infosys

Career Prospects in Industry for Biotechnology Students – 100+ Opportunities

Biotechnology Department is going to organize a live webinar on “Career Prospects in Industry for Biotechnology Students – 100+ Opportunities” on 10th December 2020.

Career Prospects in Industry for Biotechnology Students - 100+ Opportunities

Career Prospects in Industry for Biotechnology Students – 100+ Opportunities

IMS Engineering College #Congratulates B.Tech #student for getting placed in Victoria Auto Pvt. Ltd

IMS Engineering College #Congratulates B.Tech #student for getting placed in Victoria Auto Pvt. Ltd
#students #education #highereducation #innovation

IMS Engineering College #Congratulates B.Tech #student for getting placed in Victoria Auto Pvt. Ltd

IMS Engineering College #Congratulates B.Tech #student for getting placed in Victoria Auto Pvt. Ltd

Department of Computer Science & Engineering is organizing Alumni Virtual Meet – 2020

Department of Computer Science & Engineering is organizing Alumni Virtual Meet – 2020 on 26-07-2020 (Sunday).

The registration link is as follows:- https://forms.gle/gmz17YtFGYZ2UrAw6.

Department of Computer Science & Engineering is organizing Alumni Virtual Meet – 2020 on 26-07-2020 (Sunday).

‘साइंस विजार्ड’ फाइनल प्रतियोगिता.-दैनिक जागरण और आइएमएस इंजीनियरिग कॉलेज गाजियाबाद का संयुक्त प्रयास !

दैनिक जागरण और आइएमएस इंजीनियरिग कॉलेज गाजियाबाद की ओर से रविवार को ‘साइंस विजार्ड’ प्रतियोगिता का फाइनल राउंड संपन्न हो गया। ‘साइंस विजार्ड’ की फाइनल राउंड प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथियों आईपीएस अधिकारी संदीप कुमार मीणा, हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण की सचिव लक्ष्मी मिश्रा, आइएमएस सोसाइटी के चेयरमैन संजय अग्रवाल, डॉ केशव कुमार ने सम्मानित किया। विजेता को लैपटॉप और दो उपविजेताओं को एक-एक टैबलेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

दैनिक जागरण और आइएमएस इंजीनियरिग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न स्कूल में ‘साइंस विजार्ड’ प्रतियोगिता कराई गई थी। इसमें 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूर्व में हुई ‘साइंस विजार्ड’प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड रविवार को संपन्न हो गया। इसमें एनसीईआरटी, एसएटी, जेईई, यूपी बोर्ड और आईएमओ से संबंधित सवाल पूछे गए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में सबसे पहले मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहे मेरठ के यश सिघल को लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं केवी मुजफ्फनगर की शिखा गोगलिया और गाजियाबाद की वर्णिका भारद्वाज को एक-एक टेबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बरेली के पार्थ मेहरोत्रा, गाजियाबाद के अपूर्वा जैन, गाजियाबाद के दिशा तेवतिया और गाजियाबाद के उदित करन तोमर को सांत्वना पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक चंदन सिंह, नीरा भार्गव, शशि सिंह और विनोद कुमार वर्मा को सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद के डॉ. केके सिंह और डॉ. शैलेंद्र गंगवार को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आइपीएस अधिकारी संदीप कुमार मीणा ने कहा कि दैनिक जागरण और आइएमएस इंजीनियरिग कॉलेज की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता से ग्रामीण और छोटे इलाकों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इससे गांव देहात से भी प्रतिभा निकलकर सामने आई है। विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन समय से भारत विश्वगुरु रहा है। उन्होंने कहा कि वह भी राजस्थान की एक बहुत छोटी जगह से हैं। तैयारी शुरू की तो चार बार अपने प्रयास में असफल रहे। पांचवीं बार में उन्हें सफलता मिली। संदीप कुमार मीणा ने कहा कि जीवन में सफल होना है तो साधनों के अभाव का रोना नहीं रोना चाहिए। अपनी प्रतिभा शक्ति को पहचानें और मेहनत में जुट जाएं। वहीं हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण की सचिव लक्ष्मी मिश्रा ने कहा कि वह भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेती थी। इससे प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है तो साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस मौके पर दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक नीतेंद्र श्रीवास्तव और वाइस प्रेसीडेंट अनुत्तम सेन सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन मोनिका वर्मा ने किया।

बोले विजेता

परीक्षा से काफी कुछ सीखने को मिला है। साइंस विजार्ड में भाग लेकर काफी अच्छा लगा। घर पर फोन करके बताया तो सभी काफी खुश हैं। इससे काफी उत्साह वर्धन हुआ है।

– यश सिघल (प्रथम पुरस्कार विजेता)

अभिभावकों और शिक्षक ने परीक्षा के लिए काफी उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम में भी मेरे साथ आए। परीक्षा में भाग लेकर काफी अच्छा लगा। इससे आगे भी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए हौसला बढ़ा है।

– शिखा गोगलिया (द्वितीय पुरस्कार विजेता)

– ‘साइंस विजार्ड’प्रतियोगिता से काफी कुछ सीखने का मौका मिला है। आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहव‌र्द्धन हुआ है। परीक्षा में अच्छे प्रश्न पूंछे गए थे।

– वर्णिका भारद्वाज (तृतीय पुरस्कार विजेता)

बोले अतिथिगण

साइंस के छात्रों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक बेहतर मंच मिला। बहुत सी जगह ऐसी होती हैं जहां प्रतिभा छिपी रहती है उसे एक मौके की जरूरत होती है। प्रतियोगिता में साइंस के छात्रों का प्रयास सराहनीय है।

संजय अग्रवाल, चेयमैन, आइएमएस सोसाइटी

जहां छात्रों को मौके नहीं मिल पाता इस प्रतियोगिता से उन छात्र-छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर पर मिला है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।

लक्ष्मी मिश्रा, सचिव, हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण

इस तरह के कार्यक्रम से छोटे इलाकों में छिपी प्रतिभा को बाहर निकलने का मौका मिलता है। देशभर में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन होते रहने चाहिए।

डॉ. केशव कुमार, फिजिक्स एचओडी, एमएमएच कॉलेज

दैनिक जागरण और आइएमएस की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता से ग्रामीण और छोटे इलाकों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। इससे गांव देहात से भी प्रतिभा निकलकर सामने आ रही है।

– संदीप कुमार मीणा, आइपीएस अधिकारी

Congratulates, Mr. Prashant Brahmbhatt, B.Tech.-Information Technology-Final year for participated in an International Conference on Artificial Intelligence And Speech Technology-2019 (AIST-2019)

IMS Engineering College congratulates, Mr. Prashant Brahmbhatt, B.Tech. student of Information Technology branch Final year, Prashant participated in an International Conference on Artificial Intelligence And Speech Technology-2019 (AIST-2019) on November 14-15, 2019, The conference was organized at Indira Gandhi Technical University for Women, New Delhi where he presented his paper titled ” Skin Lesion Segmentation using SegNet with Binary Cross-Entropy”. The paper was authored by Mr. Prashant Brahmbhatt and Dr. S N Rajan, HoD, IT, IMS Engineering College, Ghaziabad.

Congratulates, Mr. Prashant Brahmbhatt, B.Tech.-Information Technology-Final year for participated in an International Conference on Artificial Intelligence And Speech Technology-2019 (AIST-2019) on November 14-15, 2019